रेडिट डाटा लीक मामले में हैकर्स की है ये डिमांड, मस्क की तारीफ कर रहे CEO
फेमस वेबसाइट रेडिट बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। कंपनी को बड़े पैमाने पर सबरेडिट्स के विरोध का सामना करना पड़ा। अब हैकर्स रेडिट से चुराए गए 80 GB गोपनीय डाटा को जारी करने की धमकी दे रहे हैं और बदले में कंपनी से 36 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। साथ ही हैकर्स रेडिट से विवादित एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) की बढ़ी कीमतों के फैसले को वापस लेने के लिए भी कह रहे हैं।
फरवरी में ही रेडिट ने की थी डाटा चोरी की पुष्टि
डाटा चुराने वाली गैंग ब्लैककैट रैंसमवेयर है। इसे ALPHV के रूप में भी जानते हैं। इसने फरवरी में डाटा चोरी किया था और 9 फरवरी को रेडिट ने इसकी पुष्टि भी की थी। अब बीते शनिवार ब्लैककैट ने कहा कि उसने 13 अप्रैल और 16 जून को रेडिट से संपर्क किया, लेकिन उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ब्लैककैट ने कहा, "हमें उम्मीद है कि रेडिट अपने डाटा के लिए कोई पैसे नहीं देगी और हम डाटा लीक कर सकते हैं।"
रेडिट के API मूल्य निर्धारण का विरोध
रेडिट का नया API मूल्य निर्धारण का फैसला हालिया सप्ताह में विवादों में रहा है। रेडिट के विवादित API बदलावों पर रेडिट समुदाय ने व्यापक विरोध किया। हजारों सबरेडिट्स 'डार्क' में चले गए और अपने कम्युनिटी को प्राइवेट पर सेट कर दिया था। लोगों को कंटेंट की पहुंच से दूर कर दिया। काफी समय से धीमी गति से चल रहा गुस्सा रेडिट के CEO स्टीव हफमैन के आस्क मी एनिथिंग (AMA) के बाद अचानक बढ़ गया।
रेडिट ने API के लिए चार्ज लेना शुरू किया
रेडिट ने अप्रैल में थर्ड पार्टी ऐप्स से API एक्सेस के लिए चार्ज लेने का फैसला लिया। API के एक्सेस से थर्ड पार्टी ऐप्स को उन यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक रेडिट ऐप्स चलाने की अनुमति मिल जाती है, जो ऑफिशियल ऐप को पसंद नहीं करते। रेडिट के अनुसार, इसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले थर्ड पार्टी ऐप को सपोर्ट जारी रखने के लिए उचित भुगतान की आवश्यकता है। वहीं रेडिट यूजर्स चाहते हैं कि कंपनी इस नीति को वापस ले।
रेडिट CEO ने एलन मस्क की तारीफ की
रेडिट के CEO ने ट्विटर की वित्तीय स्थिति संभालने और लोगों को नौकरी से निकालने के एलन मस्क के फैसले की तारीफ की है। हफमैन ने ये टिप्पणी ऐसे समय की है, जब वह खुद अपने प्लेटफॉर्म पर API में बदलाव को लेकर व्यापक विरोध से जूझ रहे हैं। हफमैन मस्क से प्रभावित दिखते हैं और वो भी रेडिट को मुनाफे में लाने की कोशिश कर रहे हैं। जून में रेडिट ने भी 90 लोगों की छंटनी की है।