LOADING...
गुच्ची समेत बड़ी कंपनियों के ग्राहकों का डाटा चोरी, कंपनी ने की पुष्टि 
केरिंग ने ग्राहकों का डाटा चाेरी होने की पुष्टि की है (तस्वीर: फ्रीपिक)

गुच्ची समेत बड़ी कंपनियों के ग्राहकों का डाटा चोरी, कंपनी ने की पुष्टि 

Sep 16, 2025
10:04 am

क्या है खबर?

लग्जरी ब्रांड गुच्ची, बलेनसिआगा और अलेक्जेंडर मैकक्वीन की मूल कंपनी केरिंग ने इन ब्रांडों के ग्राहकों का डाटा चोरी होने की पुष्टि की है। हैकर्स ने लाखों ग्राहकों के संवेदनशील डाटा- नाम, ईमेल पते, फोन नंबर, घर के पते और दुनियाभर के स्टोर्स में उनके द्वारा खर्च की गई राशि की जानकारी चुरा ली। कंपनी ने कहा कि हैकर्स ने क्रेडिट कार्ड नंबर नहीं चुराए हैं और उन्होंने उन ग्राहकों से संपर्क किया है जिनका डाटा चोरी हुआ है।

हैकर 

हैकिंग के पीछे किसका हाथ?

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, इस हैकिंग के पीछे शाइनीहंटर्स नामक एक कुख्यात समूह का हाथ है, जिसने 74 लाख ईमेल ID से जुड़े डाटा चुराने का दावा किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से यह खुलासा नहीं किया है कि इस हैकिंग से कितने ग्राहक प्रभावित हुए हैं। साइबर अपराधियों ने यह भी पता लगाया है कि ग्राहकों ने प्रत्येक ब्रांड पर कितना पैसा खर्चा किया है। यह पीड़ितों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

फिरौती 

हैकर ने कंपनी से मांगी थी फिरौती

शाइनी हंटर्स अकेले ही काम कर रही है और उसने BBC को टेलीग्राम चैट पर बताया कि उसने अप्रैल में केरिंग के जरिए इन लग्जरी ब्रांड के डाटा में सेंध लगाई थी। हैकर ने जून की शुरुआत में फ्रांसीसी कंपनी से संपर्क किया और दावा किया कि वह बिटकॉइन में भुगतान की जाने वाली फिरौती के लिए उनके साथ बातचीत कर रही थी। दूसरी तरफ कंपनी ने कहा है कि उसने हैकर को भुगतान करने से इनकार कर दिया है।