GTA 5 का एन्हांस्ड एडिशन PC के लिए हुआ लॉन्च, जानिए क्या है नया
क्या है खबर?
रॉकस्टार गेम्स ने PC यूजर्स के लिए GTA 5 एन्हांस्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है।
अपडेट गेम को प्लेस्टेशन और एक्सबॉक्स के वर्जन के बराबर लाता है। अपडेट फ्री है, लेकिन खिलाड़ियों को अपनी स्टोरी मोड और ऑनलाइन प्रगति ट्रांसफर करनी होगी।
अगर मल्टीप्लेयर खेलना है, तो सभी को एक वर्जन इस्तेमाल करना होगा। पुराने वर्जन को स्टोर से हटा दिया गया है। स्टीम और एपिक गेम्स स्टोर पर GTA 5 पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई है।
फीचर्स
बेहतर ग्राफिक्स और नई टेक्नोलॉजी
इस नए वर्जन में बेहतर ग्राफिक्स, रे-ट्रेसिंग शैडो और रिफ्लेक्शन, ज्यादा फ्रेमरेट और हाई रेजोल्यूशन जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
गेम अब AMD FSR और एनवीडिया DLSS तकनीक को सपोर्ट करता है, जिससे गेम ज्यादा स्मूद चलेगा।
अगर आपके पास प्लेस्टेशन का डुअलसेंस कंट्रोलर है, तो आपको एडाप्टिव ट्रिगर सपोर्ट मिलेगा, जिससे गेम खेलने का अनुभव अच्छा मिलेगा।
संगत हार्डवेयर वाले PC पर अब पहले से ज्यादा रियलिस्टिक विजुअल्स मिलेंगे, जिससे गेम का लुक और बेहतर होगा।
फीचर्स
GTA ऑनलाइन में नए फीचर्स
GTA ऑनलाइन के खिलाड़ियों के लिए भी नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए एंटी-चीट सिस्टम, वॉयस चैट मॉडरेशन, नए वाहन और गिरगिट पेंट्स शामिल हैं।
गेमिंग अनुभव को और सुरक्षित और मजेदार बनाने के लिए PC के सिस्टम स्पेसिफिकेशन भी बढ़ा दिए गए हैं।
यह अपडेट GTA 6 की रिलीज से पहले एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए आया है, जिसका कंसोल वर्जन इस साल और PC वर्जन 2026 में आने की उम्मीद है।