ग्रोक चैटबॉट ने हड्डी के फ्रैक्चर का लगाया पता, चिकित्सक नहीं ढूंढ पाए
क्या है खबर?
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी XAI के ग्रोक चैटबॉट ने हाल ही में एक लड़की की टूटी हुई कलाई का उपचार करने में मदद की, जिसे चिकित्सकों ने नजरअंदाज कर दिया था।
दरअसल, कार दुर्घटना में घायल हुई बेटी को दर्द को कम करने के लिए उसकी मां ने ग्रोक AI चैट का उपयोग किया।
महिला का दावा है कि ग्रोक चैटबॉट ने बेटी की कलाई में हुए फ्रैक्चर का पता लगाया, जिसे डॉक्टर नहीं पकड़ पाए थे।
मामला
डॉक्टर नहीं पकड़ पाए फ्रैक्चर
पीड़ित लड़की की मां एजे काई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना के बारे में बताया कि उसकी बेटी एक गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे उसकी बांह में काफी दर्द हुआ।
वह उसे अस्पताल लेकर गई और एक्स-रे कराने के बाद डॉक्टर और रेडियोलॉजिस्ट दोनों ने उसके हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं बताया।
वह बेटी के हाथ में हो रहे दर्द से चिंतित थी, जिसके हाथ में ठंडापन, झनझनाहट जैसी समस्या बनी हुई थी।
बचाव
समय पर उपचार ने टाल दी सर्जरी
बेटी की पीड़ा को देखते हुए काई ने एलन मस्क के प्लेटफॉर्म AI चैटबॉट ग्रोक की सहायता ली और एक्स-रे को उस पर अपलोड किया।
ग्रोक ने जवाब दिया कि डिस्टल रेडियस में एक स्पष्ट फ्रैक्चर लाइन है। इसके बाद पीड़ता की मां ने दूसरे चिकित्सक से इस बारे में बात कि तो उसने भी ग्रोक के दावे की पुष्टि की।
अस्थि विशेषज्ञ ने कहा कि समय पर उपचार के बिना उनकी बेटी को सर्जरी की आवश्यकता हो सकती थी।