LOADING...
अक्टूबर में ग्रोक ऐप में आएगा टेक्स्ट से वीडियो बनाने वाला AI फीचर
ग्रोक ऐप में आएगा टेक्स्ट से वीडियो वाला AI फीचर

अक्टूबर में ग्रोक ऐप में आएगा टेक्स्ट से वीडियो बनाने वाला AI फीचर

Jul 29, 2025
01:55 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ग्रोक ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। अब कंपनी ग्रोक में टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन फीचर लाने जा रही है। यह सुविधा अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी और शुरुआत में सिर्फ सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध होगी। मस्क ने खुद भी इस फीचर को लेकर एक्स पर जानकारी साझा की है और बताया कि यह फीचर ग्रोक ऐप पर उपलब्ध रहेगा।

फीचर

इमेजिन फीचर से संचालित वीडियो जनरेशन

कंपनी के अनुसार, ग्रोक की वीडियो जनरेशन सुविधा इसके इमेजिन फीचर द्वारा संचालित होगी, जो ऑरोरा इंजन पर आधारित है। यह वीडियो जनरेशन फीचर यूजर्स को केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर ऑडियो सहित वीडियो बनाने की सुविधा देगा। इसकी शुरुआती पहुंच सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स को दी जाएगी, जिसकी कीमत 30 डॉलर (लगभग 2,600 रुपये) प्रति माह है। इच्छुक यूजर्स स्टैंडअलोन ग्रोक ऐप से प्रतीक्षा सूची में जुड़ सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

अन्य फीचर्स

अन्य मौजूद और नए AI फीचर्स

इस समय ग्रोक ऐप इमेज जनरेशन, वॉइस चैट और संवादात्मक AI जैसी सुविधाएं देता है। जल्द ही टेक्स्ट से वीडियो बनाने का फीचर भी इसमें जुड़ जाएगा। हाल ही में ग्रोक में अनुकूलन योग्य AI साथी भी जोड़े गए हैं जैसे वैलेंटाइन, एनी और रूडी। ये फीचर्स भी सुपर ग्रोक सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, ग्राहकों को डीपसर्च और रीयल-टाइम डाटा एक्सेस जैसी AI सेवाएं भी मिलती हैं।