Page Loader
एक्स के सभी यूजर्स के लिए अब मुफ्त में उपलब्ध है ग्रोक AI चैटबॉट
ग्रोक AI चैटबॉट सभी एक्स यूजर्स के लिए अब मुफ्त में है उपलब्ध

एक्स के सभी यूजर्स के लिए अब मुफ्त में उपलब्ध है ग्रोक AI चैटबॉट

Dec 07, 2024
10:41 am

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अपने सभी यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक को निशुल्क कर दिया है। ग्रोक मस्क की AI कंपनी xAI द्वारा विकसित AI टूल है, जिसे OpenAI के चैटबॉट को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। xAI ने ग्रोक को पिछले साल यूजर्स के लिए लॉन्च किया था, लेकिन तब से यह अभी तक उन यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जो एक्स प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेते थे।

उपयोग

सीमित है इसका उपयोग

कंपनी ने ग्रोक चैटबॉट को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है, लेकिन भुगतान नहीं करने वाले यूजर्स के लिए अभी भी इसके साथ कुछ सीमाएं हैं। कई यूजर्स ने बताया है कि भुगतान नहीं करने पर ग्रोक को उन्हें हर 2 घंटे में केवल 10 मैसेज भेजने कि सुविधा मिल रही है। भुगतान करने वाली यूजर्स असीमित मैसेज भेज सकते हैं। पिछले महीने ही xAI ने ग्रोक के मुफ्त वर्जन का परीक्षण शुरू किया था।

वजह

इसलिए किया गया इसे मुफ्त

मस्क ने ग्रोक को मुफ्त में पेश करने का फैसला इसलिए किया ताकि अधिक लोग इसका उपयोग करें और ChatGPT को कड़ी टक्कर दी जा सके। किसी लार्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार करना बेहद महंगा है, और xAI ने GPU पर अरबों खर्च किए हैं। ग्रोक की नई सुविधाओं, जैसे टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेशन और डेवलपर API, के जरिए यूजर्स की संख्या और राजस्व बढ़ाने की योजना है। इससे एक्स और xAI की लोकप्रियता और कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है।

फीचर्स

ग्रोक AI चैटबॉट के खास फीचर्स 

ग्रोक AI चैटबॉट में कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं, जैसे टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेशन, जो यूजर्स को साफ और हाई क्वालिटी तस्वीरें बनाने में मदद करता है। यह एक्स की कंटेंट तक रियल-टाइम पहुंच प्रदान करता है, जिससे सटीक जानकारी मिलती है। ग्रोक के परिणाम सीधे एक्स पोस्ट में एम्बेड किए जा सकते हैं। इसके अलावा, इसका डेवलपर API डेवलपर्स को इसके फीचर्स को अपने ऐप्स और प्रोजेक्ट्स में जोड़ने की सुविधा देता है, जिससे इसका उपयोग और प्रभाव बढ़ता है।