Page Loader
AI मॉडल ग्रोक 4 इस हफ्ते होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
AI मॉडल ग्रोक 4 इस हफ्ते होगा लॉन्च

AI मॉडल ग्रोक 4 इस हफ्ते होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jul 08, 2025
04:37 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI इस हफ्ते अपने AI मॉडल ग्रोक के नए वर्जन को लॉन्च करेगी। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज (8 जुलाई) बताया है कि ग्रोक 4 को भारतीय समयानुसार 10 जुलाई की सुबह 08:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल OpenAI, गूगल और एंथ्रोपिक जैसे प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य AI तकनीक में बड़ी छलांग लगाना है।

फीचर्स

मिल सकते हैं ये फीचर्स

ग्रोक 4 में बेहतर तर्कशक्ति, कोडिंग क्षमता और मल्टीमॉडल सपोर्ट (जैसे टेक्स्ट, इमेज और भविष्य में वीडियो) शामिल हो सकते हैं। मस्क ने यह भी दावा किया है कि यह AI मीम्स को समझने में सक्षम होगा, जो इसे सांस्कृतिक रूप से भी समझदार बनाएगा। यह मॉडल GPT-4o और जेमिनी 1.5 जैसे मॉडल्स को चुनौती देने के लिए तैयार है, और तकनीकी यूजर्स के लिए अधिक उपयोगी बनने की उम्मीद है।

इवेंट

कब देख सकते हैं लॉन्च इवेंट?

ग्रोक 4 का लाइव लॉन्च इवेंट 10 जुलाई की सुबह 08:30 बजे एक्स प्लेटफॉर्म पर @xAI अकाउंट के जरिए लाइव देखा जा सकेगा। यह लाइवस्ट्रीम ग्रोक की नई क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी और दर्शकों को सीधे इसकी ताकतें समझने का मौका मिलेगा। मस्क की योजना ग्रोक को एक्स प्लेटफॉर्म से जोड़ने की है, जिससे यूजर्स AI से सोशल मीडिया पर भी बातचीत कर सकें और विभिन्न टास्क को तेजी से पूरा कर सकें।