चीनी लोन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी सरकार, होगा रजिस्ट्रेशन रद्द और अकाउंट सीज
क्या है खबर?
केंद्र सरकार लोन देने वाली चीनी ऐप्स के खिलाफ कड़ाई के मूड में है।
अगर जांच में पाया जाता है कि किसी चीन ऐप ने कोई धोखाधड़ी की है तो कार्पोरेट कार्य मंत्रालय न सिर्फ उसका रजिस्ट्रेशन रद्द करेगा बल्कि उसके अकाउंट भी सीज कर दिए जाएंगे।
मंत्रालय की जोनल टीमें लोन देने वाली चीनी ऐप्स के ठिकानों पर की गई छापेमारी और तलाशी की रिपोर्ट्स को अंतिम रूप दे रही है। इसके बाद कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
बयान
2-3 में शुरू हो सकती है कार्रवाई
मनीकंट्रोल से बात करते हुए एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कंपनी एक्ट के उल्लंघन के लिए चीनी लोन ऐप्स के खिलाफ छापेमारी और तलाशी पूरी हो गई है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत कई शहरों में छापेमारी की गई थी। जोनल टीमें जल्द ही अपनी प्राथमिक रिपोर्टों को भेज देगी और उसके 2-3 महीने बाद कार्रवाई के लिए अंतिम रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कार्रवाई में फंड सीज करने और रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है।
कार्रवाई
600 से अधिक चीनी कंपनियों के खिलाफ चल रही जांच
कार्पोरेट कार्य मंत्रालय इस समय 665 चीनी कंपनियों के खिलाफ जांच कर रहा है। इनमें आसानी से लोन देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाली ऐप्स भी शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इन ऐप्स के खिलाफ जांच में जुटा हुआ है। इन ऐप्स पर आरोप है कि ये लोन के लिए आवेदन करने वाले लोगों का डाटा इकट्ठा करती है और प्रोसेसिंग फीस लेकर लोगों को अधर में छोड़ देती है।