Page Loader
टास्क स्कैम को लेकर सरकार ने टेलीग्राम यूजर्स को किया आगाह, ऐसे रहें सुरक्षित
किसी भी अनजान योजना में निवेश ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

टास्क स्कैम को लेकर सरकार ने टेलीग्राम यूजर्स को किया आगाह, ऐसे रहें सुरक्षित

Sep 24, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज इन दिनों लोगों से कुछ पैसा निवेश कर टास्क पूरा करके मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। ऐसी ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज टेलीग्राम जैसी मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं। गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने साइबर दोस्त अकाउंट से पोस्ट शेयर करके लोगों को टेलीग्राम के माध्यम से होने वाले टास्क स्कैम को लेकर आगाह किया है।

ठगी

इस तरह से भी जालसाज कर रहे हैं लोगों से ठगी

जालसाज कुछ पैसा निवेश करके यूट्यूब वीडियो देखने और उसे लाइक कर मुनाफा कमाने का भी लालच दे रहे हैं। कई मामलों में जालसाजों ने टेलीग्राम यूजर्स को यूट्यूब वीडियो देखकर और लाइक कर रोजाना 8,000 रुपये, जबकि इंस्टाग्राम अकॉउंट्स को फॉलो करके रोजाना 2,000 रुपये कमाने का लालच दिया। होटल और रेस्टोरेंट रिव्यू और मूवी रेटिंग का टास्क देकर भी जालसाजों ने लोगों को अच्छी कमाई का लालच दिया और उनसे ठगी की।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे रहें सावधान?

टेलीग्राम या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ पैसा निवेश कर टास्क पूरा करके मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। किसी योजना में शामिल होने से पहले उस योजना और उसकी जानकारी देने वाले के बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान योजना में निवेश ना करें और अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर 1930 नंबर पर कॉल करके साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।