
सरकार ने गूगल क्रोम यूजर्स को दी चेतावनी, अनदेखी पड़ सकती है भारी
क्या है खबर?
इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ब्राउजर में मिली कई गंभीर खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है।
इन खामियों को हाई रिस्क वार्निंग में मार्क किया है और हैकर्स इनका फायदा उठाकर आपके सिस्टम पर कंट्रोल कर सकते हैं। वे दूर से ही मनमाना कोड बनाकर आपका संवेदनशील डाटा चोरी कर सकते हैं।
साइबर सुरक्षा एजेंसी ने सुरक्षित रहने के लिए ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी है।
खामी
क्रोम में आई यह खराबी
साइबर सुरक्षा टीम का कहना है कि कस्टम टैब, इंटेंट, एक्सटेंशन, नेविगेशन, ऑटोफिल और डाउनलोड में अनुचित कार्यान्वयन के कारण गूगल क्रोम में कई खामियां मौजूद हैं।
इसका फायदा उठाकर हैकर आपको किसी वेब पेज पर भी भेज सकता है, जहां से आपके सिस्टम में कुछ कोड इनस्टॉल हो सकते हैं।
इसके बाद डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर के पास जा सकता है। यह चेतावनी घर या ऑफिस में कंप्यूटर पर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वालाें के लिए है।
वर्जन
इस वर्जन में देखी जा रही समस्या
चेतावनी में बताया गया है कि यह समस्या लीनेक्स पर 135.0.7049.52 और विंडोज और मैकओएस पर 135.0.7049.41/42 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखने को मिल रही है।
अगर, इस वर्जन का गूगल क्रोम आपके डिवाइस में इंस्टॉल है तो इसे अभी अपडेट कर लें।
इसके लिए डिवाइस में क्रोम खोलकर स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में थ्री डॉट पर क्लिक कर हेल्प सेक्शन में जाएं और अबाउट गूगल क्रोम पर क्लिक कर इसे अपडेट कर सकते हैं।