
गूगल एंड्रॉयड 13 यूजर्स के लिए कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट फीचर पर कर रही काम
क्या है खबर?
गूगल सभी एंड्रॉयड 13 यूजर्स के लिए कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स वॉलपेपर और स्टाइल UI सेटिंग्स से बाईं या दाईं ओर एक कस्टम शॉर्टकट सेट करने में सक्षम होंगे।
इसके साथ ही लॉक स्क्रीन पर डू-नॉट-डिस्टर्ब मोड एक्टिव कर सकेंगे और काफी आसानी से डिवाइस कंट्रोलर और कैमरा लॉन्च कर सकेंगे।
बता दें, कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट फीचर फिलहाल गूगल पिक्सल पर भी उपलब्ध नहीं है।
कब आएगा फीचर
कब रोल आउट होगा नया फीचर?
कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट फीचर सभी एंड्रॉयड 13 यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा फिलहाल यह जानकारी उपलब्ध नहीं है।
हालांकि, गूगल इस नए फीचर को एंड्रॉयड 13 QPR2 अपडेट में रोल आउट कर सकती है।
बता दें, एंड्रॉयड 13 QPR2 जल्द ही आने वाला है और इसके मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसलिए कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट फीचर के लिए रोल आउट होने में देर नहीं लगेगी।