Page Loader
गूगल प्ले स्टोर मुकदमे के निपटारे के लिए उपभोक्ताओं को करेगी 5,842 करोड़ रुपये का भुगतान
गूगल ने प्ले स्टोर मुकदमे के निपटारे के लिए कई शर्तें मान ली हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल प्ले स्टोर मुकदमे के निपटारे के लिए उपभोक्ताओं को करेगी 5,842 करोड़ रुपये का भुगतान

Dec 19, 2023
01:27 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल पर अमेरिकी राज्यों और उपभोक्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर से जुड़े एक मामले को लेकर 2021 में एक मुकदमा दायर किया था। अब कंपनी ने आज (19 दिसंबर) कहा है कि वह इस मुकदमे के निपटारे के लिए उपभोक्ताओं को 70 करोड़ डॉलर (लगभग 5,825 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी। सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में सुनवाई के दौरान कंपनी ने इस शर्त पर अपनी सहमति व्यक्त की है।

भुगतान

उपभोक्ताओं को कंपनी कितना भुगतान करेगी?

शर्त के तहत कंपनी अमेरिकी उपभोक्ताओं को 63 करोड़ डॉलर (लगभग 5,242 करोड़ रुपये) और अमेरिकी राज्यों को 7 करोड़ डॉलर (लगभग 582 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगी। कंपनी ने कहा कि वह समझौते के तहत देश में अपने बिलिंग कार्यक्रम का विस्तार करेगी, जिसे नवंबर, 2022 में शुरू किया गया था। गूगल ने यह भी कहा है कि डेवलपर्स ग्राहक के तरफ से चुने गए बिलिंग मेथड के आधार पर ऐप में खरीदारी की अलग-अलग लागत दिखा सकेंगे।

प्रक्रिया

साइड लोडिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी कंपनी

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए साइडलोडिंग प्रक्रिया को भी सुरक्षित करेगी। गूगल में सरकारी मामलों और सार्वजनिक नीति के उपाध्यक्ष विल्सन व्हाइट ने कहा है कि मोबाइल पर साइडलोडिंग कुछ जोखिमों के साथ आ सकती है। इसके लिए कंपनी साइड लोडिंग प्रक्रिया को और सरल बनाएगी साथ ही उसे भाषा को अपडेट करेगी, जो यूजर्स को डाउनलोडिंग के साथ इसके संभावित जोखिम के बारे में बताएगी।