Page Loader
गूगल जेमिनी AI मॉडल देर से करेगी लॉन्च, इस वजह से हो रही देरी
गूगल जेमिनी AI मॉडल को देर से लॉन्च करेगी (तस्वीर: गूगल)

गूगल जेमिनी AI मॉडल देर से करेगी लॉन्च, इस वजह से हो रही देरी

Dec 03, 2023
03:59 pm

क्या है खबर?

गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी को देर से लॉन्च कर सकती है। द इनफॉरमेशन की रिपोर्ट के अनुसार, जेमिनी को लेकर कंपनी अगले हफ्ते कुछ बड़ा खुलासा करने वाली थी, लेकिन उससे ठीक पहले कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इसके लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। जेमिनी का पहली बार अनावरण मई में गूगल के डेवलपर सम्मेलन के दौरान किया गया था। इसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) गूगल डीपमाइंड ने बनाया है।

वजह

क्या है देरी की वजह? 

गैर-अंग्रेजी प्रश्नों के कारण जैमिनी के लॉन्च में देरी हो रही है। कथित तौर पर गूगल ने परीक्षण में पाया कि यह AI मॉडल गैर-अंग्रेजी प्रश्नों का ठीक तरह से उत्तर नहीं दे पा रहा है। हालांकि, कुछ जानकारों का कहना है कि जेमिनी OpenAI के GPT-4 से भी बेहतर है और यह उससे आगे निकल चुका है। जेमिनी कई प्रकार के डाटा को संभाल सकता है। इसमें टेक्स्ट, इमेज और अन्य कंटेंट को समझने की क्षमता है।

खासियत

प्रॉम्प्ट के आधार पर कंटेंट बना सकता है जेमिनी 

गूगल ने कहा है कि जेमिनी AI मॉडल को मल्टीमॉडल, टूल और API एकीकरण में अत्यधिक कुशल और मेमोरी और योजना जैसे भविष्य के इनोवेशन को सक्षम करने के लिए बनाया गया है। यह टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर कंटेंट बना सकता है, कोड लिख सकता है और ईमेल का ड्राफ्ट तैयार कर सकता है। गूगल अब इस AI मॉडल को अगले साल जनवरी या बाद के महीने में लॉन्च कर सकती है।