गूगल पिक्सल 7a और पिक्सल फोल्ड को जून में कर सकती है लॉन्च, जानिए फीचर्स
गूगल पिक्सल 7a और पिक्सल फोल्ड को इसी साल लॉन्च कर सकती है। 9टू5गूगल द्वारा स्पॉट की गई कथित रिटेल लिस्टिंग के अनुसार, गूगल के दो नए स्मार्टफोन जून के मध्य तक लॉन्च हो सकते हैं, हालांकि सटीक तारीख स्पष्ट नहीं है। पिक्सल फोल्ड दो रंगों में आ सकता है, जिसमें कार्बन (काला या गहरा ग्रे) और पोर्सिलेन (सफेद) शामिल है। पिक्सल 7a कार्बन, कॉटन और आर्कटिक ब्लू रंगों में आ सकता है।
गूगल पिक्सल 7a के फीचर्स
पिक्सल 7a के मौजूदा पिक्सल 7 के समान 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। डिस्प्ले कथित तौर पर फुल-HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इस हैंडसेट के कैमरा मॉड्यूल में 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 64MP का सोनी IMX787 सेंसर हो सकता है। पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो के समान सेल्फी के लिए इसमें भी 10.8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।
गूगल पिक्सल फोल्ड के फीचर्स
पिक्सेल फोल्ड क्लासिक नोटबुक जैसी डिजाइन के साथ आ सकता है, जो माइक्रोसॉफ्ट डुओ और ओप्पो फाइंड N के समान है। इसमें 7.69 इंच का इनर डिस्प्ले दिया जा सकता है और कवर या फ्रंट डिस्प्ले में 5.9 इंच का व्यूइंग एरिया हो सकता है। पिक्सेल 7a और पिक्सेल फोल्ड दोनों ही गूगल के टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, फोन की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये हो सकती है।