
गूगल प्ले स्टोर पर रियल-मनी गेम्स को मिलेगी अनुमति, कंपनी बदल रही नीति
क्या है खबर?
गूगल अपने प्ले स्टोर की नीति में बदलाव कर रही है।
बदलाव के तहत कंपनी रियल-मनी गेम्स (RMG) बनाने वाली कंपनियों को गूगल प्ले स्टोर पर गेम पब्लिश करने की अनुमति देगी।
गूगल ने आज (12 जनवरी) घोषणा की है कि वह स्थानीय कानूनों का पालन करते हुए इस साल प्ले स्टोर पर RMG का समर्थन करने की योजना बना रही है।
बता दें, रम्मी जैसे RMG गेम्स ने काफी लोकप्रियता हासिल की है, जिससे गूगल प्रभावित हुई है।
समय
जून में RMG गेम्स का विस्तार करेगी कंपनी
एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल के ग्लोबल ट्रस्ट और सेफ्टी पार्टनरशिप के निदेशक करण गंभीर ने लिखा, 'हम इस विस्तारित RMG समर्थन को जून में भारत, मेक्सिको और ब्राजील में अपने यूजर्स और डेवलपर्स के लिए लॉन्च करेंगे।'
कंपनी भविष्य में ऐसे गेम्स को और अधिक यूजर्स के लिए अधिक देशों में विस्तार करने की योजना भी बना रही है। फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कंपनी भविष्य में इसे अन्य किन देशों में लॉन्च करेगी।
नियम
इन नियमों को किया जा सकता है लागू
गूगल अगले कुछ महीने में योजना से जुड़ी अपनी नीतियों को लेकर और जानकारी साझा करेगी।
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध किसी ऐसे गेम को खेलने के लिए कंपनी एक आयु सीमा और अन्य नियमों को लागू करेगी।
बता दें, गूगल ने 2021 में प्ले स्टोर पर RMG को शामिल करने पर काम करना शुरू किया।
इससे पहले 2020 में गूगल ने पेटीएम के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था, क्योंकि ऐप में फैंटेसी गेम्स कंटेंट शामिल थे।