Page Loader
गूगल बढ़ाना चाहती है अपने AI टूल का उपयोग, पब्लिकेशंस के साथ कर रही सौदा
गूगल पब्लिकेशंस के साथ सौदा कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल बढ़ाना चाहती है अपने AI टूल का उपयोग, पब्लिकेशंस के साथ कर रही सौदा

Feb 28, 2024
10:55 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का उपयोग बढ़ाना चाहती है। एडवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने जेनरेटिव AI टूल का उपयोग बढ़ाने के लिए कुछ पब्लिकेशंस के साथ चुपचाप सौदा कर रही है। इस सौदे के तहत कंपनी पब्लिकेशंस को प्रतिवर्ष हजारों डॉलर का भुगतान कर रही और उन्हें स्टोरी लिखने के लिए उसके AI टूल का उपयोग करने के लिए कह रही है।

सौदा

छोटे पब्लिकेशंस के साथ सौदा कर रही कंपनी

यह सौदा गूगल समाचार पहल (GNI) का हिस्सा हैं। यह 6 साल पुराना कार्यक्रम है, जो मीडिया साक्षरता परियोजनाओं, तथ्य-जांच उपकरण और समाचार कक्षों के लिए अन्य संसाधनों को वित्तपोषित करता है। हालांकि, AI टूल का उपयोग करने के लिए पब्लिकेशंस को भुगतान करने वाला यह कदम कंपनी के लिए एक नया और संभवतः विवादास्पद कदम होगा। कंपनी फिलहाल छोटे पब्लिकेशंस के साथ ही इस तरह का सौदा कर रही है।

राशि

भुगतान राशि की जानकारी नहीं है उपलब्ध

इस बात की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है कि इस सौदे के तहत गूगल पब्लिकेशंस को हर साल कितना भुगतान कर रही है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी संभवतः पब्लिकेशंस को हर साल 5 अंकों की एक राशि दे रही है। इस सौदे के तहत पब्लिकेशंस को गूगल के AI टूल का उपयोग करके रोजाना कम से कम 3 स्टोरी पब्लिश करना है। गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस पर बयान नहीं दिया गया है।