
गूगल वॉलेट में यूजर्स जल्द रख सकेंगे अपनी ऑफिस ID, ये फीचर्स पहले से हैं उपलब्ध
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने इसी साल जून में गूगल वॉलेट यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की थी।
कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अब गूगल वॉलेट में एक और नया फीचर जोड़ रही है, जिसके तहत यूजर्स अपनी ऑफिस ID को भी ऐप में स्टोर कर सकेंगे।
इस फीचर के आने से यूजर्स को अपनी फिजिकल ID को ऑफिस ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उपलब्धता
कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
इस फीचर का उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अपने गूगल वॉलेट ऐप को अपडेट करें।
कंपनी ने अभी तक इस फीचर को अपने बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया है।
ऐसे में अगर ऐप अपडेट करने के बाद भी आप इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा।
कंपनी अगले 1-2 हफ्तों में इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगी।
फीचर
गूगल वॉलेट ऐप की खासियत
गूगल वॉलेट यूजर्स को किसी भी दस्तावेज को मुद्रित प्लास्टिक कार्ड या कागज के बजाय डिजिटल रूप में ऐप के भीतर स्टोर करने की अनुमति देती है।
ऑफिस ID को स्टोर करने का फीचर आने के पहले से ही यह ऐप ड्राइविंग लाइसेंस, वैक्सीनेशन कार्ड, इवेंट टिकट और फ्लाइट बोर्डिंग पास समेत कई अन्य दस्तावेजों को स्टोर करने की सुविधा यूजर्स को उपलब्ध कर रही है।
यूजर्स लाइब्रेरी और जिम कार्ड को भी डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं।