Page Loader
गूगल वॉलेट ऐप अब भारत में उपलब्ध, ऐसे कर सकते हैं उपयोग
गूगल वॉलेट ऐप भारत में हुआ लॉन्च

गूगल वॉलेट ऐप अब भारत में उपलब्ध, ऐसे कर सकते हैं उपयोग

May 08, 2024
08:04 pm

क्या है खबर?

गूगल ने भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आधिकारिक तौर पर गूगल वॉलेट ऐप को लॉन्च कर दिया है। भारत में लॉन्च किए गए ऐप को यात्रा, फिल्म, इवेंट, सार्वजनिक परिवहन पास, उपहार कार्ड और बहुत कुछ के लिए डिजिटल टिकट व्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद ऐप से थोड़ा अलग है। भारत में वॉलेट ऐप ऑन-टैप भुगतान के लिए वॉलेट में डेबिट या क्रेडिट कार्ड फीचर सपोर्ट नहीं करेगा।

उपयोग

गूगल वॉलेट कैसे डाउनलोड और उपयोग करें?

गूगल वॉलेट ऐप डाउनलोड करने के लिए 'गूगल प्ले स्टोर' पर जाएं और 'गूगल वॉलेट' लिखकर सर्च करें। इसके बाद सबसे ऊपर दिख रहा है ऐप पर टैप करके इंस्टॉल बटन पर टैप करें। ऐप डिवाइस में इंस्टॉल हो जाए, तब होम स्क्रीन से गूगल वॉलेट ऐप के आइकन पर क्लिक करके उसे ओपन करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करके सेटअप करें। अब आप विभिन्न कार्यों के लिए गूगल वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं।

सेवाएं

गूगल वॉलेट में उपलब्ध हैं ये सेवाएं

यूजर्स अपने मूवी और इवेंट टिकट को अपने गूगल वॉलेट पर डिजिटल रूप से स्टोर सकते हैं। आप इसमें बोर्डिंग पास स्टोर कर सकते हैं, जिसके लिए गूगल ने कई एयरलाइनों और ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म के साथ समझौता किया है। इसके साथ ही बारकोड या QR कोड वाले किसी भी डॉक्यूमेंट की तस्वीर क्लिक करके वॉलेट में नए पास बना सकते हैं। इसमें गिफ्ट कार्ड स्टोर करने की भी सुविधा है।