गूगल स्टाडिया पर 2021 में लॉन्च होंगे 100 से ज्यादा गेम्स
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में अपना इन-हाउस स्टाडिया गेम डिवेलपमेंट स्टूडियो बंद कर दिया है लेकिन इसकी क्लाउड गेमिंग सर्विस पर नए गेम्स आते रहेंगे।
गूगल ने बताया है कि इसके स्टाडिया गेमिंग प्लेटफॉर्म पर साल 2021 में 100 से ज्यादा नए गेम लॉन्च किए जाएंगे।
इस साल स्टाडिया पर लॉन्च होने वाले गेम्स में फार क्राई 6, फीफा 21, शंटाए: हाफ जीनी हीरो अल्टीमेट एडिशन जैसे AAA टाइटल शामिल हैं।
रिलीज
इसी महीने आएंगे नए गेम्स
स्टाडिया पर नए गेम्स आने की शुरुआत इसी महीने हो जाएगी।
शंटाए: हाफ जीनी हीरो अल्टीमेट एडिशन और शंटाए: रिस्कीज रिवेंज- डायरेक्टर्स कट प्लेटफॉर्म पर 23 फरवरी को रिलीज होंगे।
इट केम फ्रॉम स्पेस एंड एट अवर ब्रेन्स गेम 2 मार्च से उपलब्ध होगा और फीफा 21 के लिए 17 मार्च तक इंतजार करना होगा।
केट एंड द वाइल्ड मास्कस गेम 26 मार्च को प्लेटफॉर्म पर आएगा, वहीं जजमेंट गेम का रिलीज 23 अप्रैल को होना तय किया गया है।
इंतजार
सामने नहीं आई इनकी रिलीज डेट
किलर क्वीन ब्लैक, स्ट्रीट पावर फुटबॉल और हेलपॉइंट जैसे गेम्स के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और इनकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
गूगल ने वादा किया है कि जल्द गेमर्स को स्टाडिया पर फार क्राई 6, राइडर्स रिपब्लिक और हेलो इंजीनियर का सपोर्ट मिलेगा।
बता दें, गूगल ने अपना क्लाउड बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म स्टाडिया 2019 में लॉन्च किया था और 2020 में लॉकडाउन के दौरान इसके यूजर्स तेजी से बढ़े हैं।
प्लान
इतनी है पेड प्लान की कीमत
स्टाडिया गेमिंग सर्विस के दो टियर उपलब्ध हैं, जिनमें से पहले फ्री और दूसरा प्रो टियर है।
फ्री टियर में 1080p रेजॉल्यूशन में गेमिंग, 60fps और स्टीरियो साउंड मिलता है।
वहीं, प्रो टियर की कीमत 10 डॉलर (करीब 720 रुपये) प्रति महीना है, जिसमें 4K रेजॉल्यूशन और HDR क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग, 60fps और 5.1 सराउंड साउंड मिलता है।
अगर आप अलग से स्टाडिया कंट्रोलर खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 70 डॉलर (करीब 5,030 रुपये) है।
उपलब्धता
22 देशों में उपलब्ध है स्टाडिया गेमिंग सर्विस
गूगल का स्टाडिया गेमिंग प्लेटफॉर्म फिलहाल दुनिया के 22 देशों में उपलब्ध है।
इन देशों की लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्पेन, स्वीडन, UK, ऑस्ट्रेसिया, हंगरी, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया औऱ स्विजरलैंड जैसे देश शामिल हैं।
इस गेमिंग सेवा को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और ना ही भारत में स्टाडिया के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी सर्च इंजन कंपनी की ओर से दी गई है।
जानकारी
क्या है गूगल स्टाडिया?
गूगल स्टाडिया एक क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस है, जिसपर अकाउंट बनाकर यूजर्स गेम्स खेल सकते हैं। क्लाउड-बेस्ड होने का मतलब है कि यूजर्स को कोई गेम अपने सिस्टम में डाउनलोड नहीं करना पड़ता और वे किसी भी डिवाइस पर लॉग-इन कर गेमिंग शुरू कर सकते हैं।