गूगल स्लाइड्स के लिए कंपनी ने पेश किया लाइव पॉइंटर्स फीचर, ऐसे करें उपयोग
गूगल ने अपनी प्रेजेंटेशन ऐप गूगल स्लाइड्स के लिए एक नए लाइव पॉइंटर्स फीचर की घोषणा की है। इस फीचर के तहत यूजर्स वास्तविक समय में किसी भी स्लाइड पर एक-दूसरे के माउस पॉइंटर को देख सकेंगे। नए फीचर के साथ किसी भी स्लाइड को बनाने के दौरान यूजर्स अपने सहयोगियों से मदद ले सकेंगे और उनकी मदद कर भी सकेंगे। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
गूगल स्लाइड्स में लाइव पॉइंटर्स का उपयोग कैसे करें?
लाइव पॉइंटर्स फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल स्लाइड्स ओपन करें। अब ऊपर मौजूद 'व्यू' विकल्प पर क्लिक करें और 'लाइव पॉइंटर्स' विकल्प को चुनें। अंत में 'शो माई पॉइंटर' पर क्लिक करें। इसके साथ ही आप टूलबार में पॉइंटर आइकन का उपयोग करके भी इस फीचर को चालू कर सकते हैं। बता दें, लाइव पॉइंटर्स सभी स्लाइडों पर तब तक दिखाई देंगे, जब तक आप उन्हें बंद नहीं कर देते हैं।
इसी महीने गूगल स्लाइड्स पर मिले थे नए शॉर्टकट
गूगल ने इस महीने की शुरुआत में वेब पर गूगल स्लाइड्स के लिए नए जूम कीबोर्ड शॉर्टकट पेश किए, जो यूजर्स को जूम इन, जूम आउट या 100 प्रतिशत तक स्केल करने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त अब आप शॉर्टकट की (cmd/ctrl) के साथ ट्रैकपैड या माउस व्हील का उपयोग करके भी स्लाइड्स में आसानी से जूम इन या जूम आउट कर सकते हैं। लाइव पॉइंटर्स और जूम फीचर के साथ यूजर्स अब और आसानी से स्लाइड बना सकेंगे।