गूगल सर्च की उपाध्यक्ष का फोन 'लाइव फ्रॉम पेरिस' कार्यक्रम में हुआ गायब
गूगल सर्च की उपाध्यक्ष लिज रीड ने 'लाइव फ्रॉम पेरिस' कार्यक्रम के दौरान कुछ शर्मनाक क्षणों का अनुभव किया। इस कार्यक्रम में लिज रीड जब मल्टी सर्च फीचर के बारे में बता रही थी, तभी लोग हंसने लगे। रीड ने महसूस किया कि उनका डेमो फोन गायब है। ऐसा होने से थोड़ी देर के लिए रीड भ्रमित हो गयी। हालांकि, थोड़ी देर में ही उन्होंने तेजी से अपना संयम वापस पा लिया और दोबारा फीचर के बारे में बताने लगी।
प्रभाकर राघवन ने संभाला मंच
लिज रीड का फोन गायब होने के थोड़ी देर बाद बाद मंच पर गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर राघवन आए और उन्होंने मजाक में कहा, "धन्यवाद लिज, हमें यह पता लगाना होगा कि आपका फोन किसने चुराया।" लिज रीड से पहले प्रभाकर राघवन ने भी मल्टी सर्च के बारे में बता रहे थे। बता दें, मल्टी सर्च गूगल लेंस का AI-संचालित विजुअल सर्च फीचर है, जो यूजर्स को कई तरह से सर्च करने की अनुमति देती है।