LOADING...
जेमिनी को मिला गूगल का नया फीचर, क्रोशिया-शैली की इमेज बनाने में सक्षम 
गूगल जेमिनी पर क्रोशिया-शैली की इमेज बनाने की सुविधा दी गई है (तस्वीर: एक्स/@demishassabis)

जेमिनी को मिला गूगल का नया फीचर, क्रोशिया-शैली की इमेज बनाने में सक्षम 

Jul 27, 2025
04:06 pm

क्या है खबर?

गूगल ने जेमिनी चैटबॉट में एक नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर प्रॉम्प्ट से क्रोशिया-शैली की इमेज तैयार करता है। इस क्षमता का प्रदर्शन हाल ही में गूगल ने भारतीय शहरों की क्रोशिया शैली में रंगीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी तस्वीरों के साथ किया था। यह इस शैली के कमरों और कारों से लेकर नए बॉलीवुड पोस्टर और दृश्यों तक कई तरह की इमेज तैयार कर सकता है। व्यक्तिगत फोटो को इस शैली में दोबारा नहीं बनाया जा सकता।

वीडियो 

फोट से वीडियो बनाने का फीचर भी मिलेगा

क्रोशिया-शैली के विज़ुअल्स के साथ गूगल, यूट्यूब शॉर्ट्स और गूगल फोटोज में जेमिनी का फोटो-टू-वीडियो जेनरेशन टूल भी ला रहा है। यह गूगल के दूसरे जनरेशन के वीडियो बनाने वाले मॉडल वीओ 2 से संचालित है। इससे यूजर अपनी तस्वीरों को वीडियो, कॉमिक्स, स्केच और 3D एनिमेशन में रीमिक्स कर सकते हैं। इसकी सुविधा वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है और इस साल के अंत में इसे और व्यापक रूप से शुरू करने की योजना है।

यूजर्स 

जेमिनी की लोकप्रियता में हो रहा इजाफा 

जेमिनी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और हाल ही में इस AI ऐप के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 45 करोड़ को पार कर गई है। दैनिक उपयोग में भी तिमाही आधार पर 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। यह गूगल द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के भारतीय कॉलेज छात्रों को 15 सितंबर तक प्रति वर्ष 19,500 रुपये मूल्य के गूगल AI प्रो प्लान की मुफ्त सुविधा देने की घोषणा के बाद हुई है।