गूगल ने जारी किया ऑटो-आर्काइव फीचर, बिना ऐप्स अनइंस्टॉल किए फोन में बनाएग स्पेस
टेक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल ने ऑटो-आर्काइव नाम से एक नया फीचर पेश किया है। इसे एंड्रॉयड डिवाइसेज पर ऐप्स को अनइंस्टॉल करने की जरूरत को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर यूजर्स के सेव किए गए डाटा को खोए बिना इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को डाउनसाइज करने में सक्षम होगा। ऑटो-आर्काइव फीचर की मदद से किसी ऐप को अनइंस्टॉल किए बिना डिवाइस में स्पेस बनाया जा सकेगा।
डिवाइस में स्पेस बचाने में करेगा मदद
ऑटो-आर्काइव को जब यूजर्स ऑप्ट-इन कर लेंगे तो ये डिवाइस में स्पेस बचाने के लिए कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को डिवाइस से आंशिक रूप से हटा देगा। ये फीचर ऐप के आइकन और यूजर्स के पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखता है। यूजर्स जब ऑटो-आर्काइव द्वारा आंशिक रूप से हटाए गए ऐप को दोबारा इस्तेमाल करना चाहेंगे तो वे इसे फिर से डाउनलोड करने के लिए री-डाउनलोड पर टैप कर सकते हैं।
ऑटो-आर्काइव फीचर ऐप का डाटा रखता है सुरक्षित
गूगल प्ले के प्रोडक्ट मैनेजर चांग लियू और लिडिया गेमंड ने बताया, "कभी-कभी यूजर्स को अपने फोन पर कुछ स्पेस खाली करने के लिए किसी ऐप को पूरी तरह हटाने की जरूरत पड़ती है। इसकी जगह इन ऐप्स को छोटा या कंप्रेश किया जा सकता है। ऑटो-आर्काइव यही करता है।" ऑटो-आर्काइव फीचर ऐप को छोटा करने के बाद भी उसका डाटा सुरक्षित रखता है और यूजर्स जब कभी उसे री-डाउनलोड करते हैं तो पूरा डाटा वापस मिल जाता है।
ऐसे काम करता है ऑटो-आर्काइव फीचर
डिवाइस में स्टोरेज फुल होने पर जब यूजर्स नया ऐप इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एक पॉप-अप विंडो दिखती है। इसी पॉप-अप में यह पूछा जाता है कि क्या यूजर्स ऑटो-आर्काइव को एनेबल करना चाहते हैं। यदि यूजर्स इसे ऑप्ट-इन करते हैं तो नए ऐप को इंस्टॉल करने के लिए डिवाइस में मौजूद कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को ये फीचर ऑटो-आर्काइव कर देगा और इससे डिवाइस में स्पेस बन जाएगा।
डेवलपर्स के लिए भी उपयोगी है नया फीचर
ऑटो-आर्काइव फीचर डेवलपर्स की उनके ऐप को यूजर्स के फोन में रखने में मदद करता है और ये उनके लिए ऐप के अनइंस्टॉल होने की संभावना को कम करने का एक शानदार तरीका है। ये यूजर्स के लिए डिवाइस स्टोरेज मैनेज करने का भी आसान तरीका प्रदान करता है। ऑटो-आर्काइव वर्तमान में डेवलपर्स के इस्तेमाल के लिए लिए उपलब्ध है। डेवलपर्स ऐपल बंडल का इस्तेमाल कर अपने ऐप्स पब्लिश कर सकते हैं।