Page Loader
पिक्सल स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन समस्या ठीक करने के लिए गूगल रोल आउट कर रही अपडेट
नया अपडेट ऑटोमेटिक रूप से इंस्टॉल हो जाएगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

पिक्सल स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन समस्या ठीक करने के लिए गूगल रोल आउट कर रही अपडेट

May 16, 2023
01:59 pm

क्या है खबर?

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स ने हाल ही में ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन होने की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया था। इन समस्याओं को दूर करने के लिए टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अब एक अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह एक 'सर्वर-साइड' अपडेट है, जिसका मतलब है कि इसके लिए आपको कोई ऐप अपडेट या सिस्टम अपग्रेड इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है और यह ऑटोमैटिक रूप से इंस्टॉल हो जाएगा।

समस्या

यूजर्स की समस्या

गूगल पिक्सल 6a समेत कुछ अन्य पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स बीते कुछ दिनों से गूगल सपोर्ट फोरम पर बैटरी ड्रेन और ओवरहीटिंग की समस्या को लेकर रिपोर्ट कर रहे थे। यूजर्स का कहना था कि एंड्रॉयड सिस्टम इंटेलिजेंस और कुछ गूगल ऐप्स बड़े पैमाने पर उनके स्मार्टफोन की बैटरी को खत्म कर रही हैं। कुछ अन्य यूजर्स ने बताया कि फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी उनके डिवाइस की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जा रही है।