
गूगल ने एंड्रॉयड 16 के डिजाइन का किया खुलासा, कुछ ऐसा दिखेगा इंटरफेस
क्या है खबर?
गूगल ने एंड्रॉयड 16 के डिजाइन का खुलासा कर दिया है।
इसे मटेरियल यू के अगले वर्जन 'मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव' के रूप में जाना जा रहा है। यह नया डिजाइन अब तक के सबसे बड़े बदलावों में से एक है।
गूगल ने 20-21 मई तक आयोजित होने वाले I/O 2025 कॉन्फ्रेंस से पहले ही कंपनी ने इसका खुलासा कर दिया है। एंड्रॉयड 16 का यह नया रूप सबसे पहले पिक्सल फोन में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
अनुभव
नया अनुभव देगा मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव
एंड्रॉयड 16 में मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव के तहत यूजर इंटरफेस काफी आकर्षक और इंटरैक्टिव हो गया है।
इसमें लाइव अपडेट्स की सुविधा दी गई है, जिससे चुनिंदा ऐप्स जैसे उबर ईट्स से रियल टाइम जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
नोटिफिकेशन पर हल्का कंपन और धुंधलापन भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स का ध्यान अलर्ट के दौरान बना रहे। इंटरफेस अब और अधिक आकर्षक और उपयोग में आसान हो गया है।
ऐप्स
ऐप्स का रूप और कंट्रोल भी बदले
इस नए डिजाइन में जीमेल और गूगल फोटोज जैसे ऐप्स भी सिस्टम थीम के अनुसार एक जैसे दिखेंगे, जिससे डिजाइन और आकर्षक लगेगा।
यूजर अब क्विक सेटिंग में जरूरी फीचर जैसे टॉर्च और डू नॉट डिस्टर्ब को पिन कर पाएंगे। सिस्टम फीडबैक पहले से ज्यादा स्मूद और रेस्पॉन्सिव हो गया है।
जैसे वॉल्यूम बदलना, नोटिफिकेशन शेड खींचना, या हालिया ऐप्स स्वाइप करना, अब ये सब कुछ पहले से कहीं ज्यादा सहज लगेगी।
वियर OS
वियर OS 6 में भी आएंगे नए फीचर्स
गूगल अपने स्मार्टवॉच सिस्टम वियर OS 6 में भी मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव लाने वाला है। इसमें वॉचफेस की थीम पूरे सिस्टम में दिखेगी और इंटरफेस ज्यादा उपयोगी होगा।
नए अपडेट में टच बटन स्क्रीन के आकार के अनुसार खुद को एडजस्ट करेंगे, जिससे इस्तेमाल में आसानी होगी। यूजर्स को 10 प्रतिशत ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा।
इसके साथ ही, घड़ी की गोल स्क्रीन के अनुसार एनीमेशन अब और स्मूद हो गए हैं, जिससे इस्तेमाल का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।