गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से हटाया, यूजर्स पर रखती थी नजर
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर से 50,000 से अधिक बार इंस्टॉल की चुकी एक एंड्रॉयड ऐप को डिलीट कर दिया है। यह ऐप ट्रोजन से संक्रमित थी, जो रिमोट एक्सेस के जरिए यूजर्स के डिवाइस पर नजर रखती थी। ESET रिसर्चस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईरिकॉर्डर नामक इस ऐप को डेवलपर्स ने पहली बार 2019 में गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया था। अपलोड के 1 साल बाद यह फ्रोजन से संक्रमित हो गई।
ऐसे नजर रखती थी ऐप
ESET का कहना है कि ट्रोजन ऐप को फोन के माइक का उपयोग करके साउंड और ऑडियो रिकॉर्ड करने सहित अन्य दुर्भावनापूर्ण चीजों को सेव करने की अनुमति देती है। ये रिकॉर्डिंग साइबर जालसाजों के कमांड-एंड-कंट्रोल (C&C) सर्वर पर अपलोड की जा सकती थीं। ऐप वीडियो, ऑडियो, इमेज, वेब पेज, डॉक्यूमेंट और कंप्रेस्ड जैसी कई फाइल्स को निकालने में भी सक्षम थी। जिनके फोन में यह ऐप है उन यूजर्स को मैन्युअल तरीके से ऐप अनइंस्टॉल करना होगा।