यूजर्स की प्राइवेट फोटो चुरा रही थीं ये ऐप्स, गूगल ने की बड़ी कार्रवाई
आजकल अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में फोटो एडिटिंग ऐप्स रखते हैं। सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने का बढ़ता क्रेज फोटो एडिटिंग ऐप्स का बाजार बढ़ा रहा है। इसके चलते गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी ऐप्स की बाढ़ आई हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सारी ऐप्स आपके स्मार्टफोन के लिए सुरक्षित नहीं है। इसे देखते हुए गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसी 29 ऐप्स हटाई हैं, जो अवैध तरीके से यूजर्स का डाटा चुरा रही थी।
लाखों बार डाउनलोड हो चुकी हैं ऐप्स
सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माक्रो ने एक रिपोर्ट की थी जिसमें पता चला कि गूगल प्ले स्टोर 29 ऐसी ऐप्स हैं जो फुल स्क्रीन ऐड पुश करती हैं जो यूजर की प्राइवेट फोटो और डाटा चुराती है। रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें से कुछ ऐप्स को कई लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर डाउनलोड भारत में किए गए हैं। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद गूगल ने इन ऐप्स को प्लेट स्टोर से डिलीट कर दिया।
ऐसे काम करती थी ये ऐप्स
इन ऐप्स को इंस्टॉल करते समय यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होती थी, लेकिन इंस्टॉल होने के बाद ये ऐप्स ऑटोमैटिक हाइड हो जाती थी। इस वजह से इन्हें डिलीट कर पाना काफी मुश्किल होता था। कई यूजर्स को फेक वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर देती थी, जिससे यूजर्स के नाम और फोन नंबर लीक होने का खतरा रहता था। वहीं कई ऐप्स यूजर्स की फोटो को अपने सर्वर पर अपलोड करती, जिनका बाद में गलत इस्तेमाल किया जाता।
गूगल ने हटाईं ये ऐप्स
प्रो कैमरा ब्यूटी, कार्टून आर्ट फोटो, इमोजी कैमरा, आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर, आर्ट एडिटर, ब्यूटी कैमरा, सेल्फी कैमरा प्रो, होरिजन ब्यूटी कैमरा, सुपर कैमरा, आर्ट इफेक्ट्स फॉर फोटो, ऑसम कार्टून आर्ट, आर्ट फिल्टर पोटो, आर्ट-फिल्टर फोटो इफेक्ट्स, कार्टून इफेक्ट, आर्ट इफेक्ट, फोटो एडिटर, वॉलपेपर एचडी, मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर, फिल आर्ट फोटो एडिटर, आर्ट-फ्लिप फोटो एडिटिंग, आर्ट फिल्टर, कार्टून आर्ट फोटो, प्रिज्मा फोटो इफेक्ट, कार्टून-आर्ट फोटो फिल्टर, आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर, पिक्सचर, आर्ट इफेक्ट, फोटो आर्ट इफेक्ट, कार्टून फोटो एडिटर।
ऐप्स डाउनलोड करते समय ध्यान रखें ये बातें
अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप इंस्टॉल हैं तो उसे हटा दें। साथ ही ऐप डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि आप जिस सोर्स से ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, वह कितना भरोसेमंद है। संदिग्ध लिंक से कभी ऐप डाउनलोड न करें।
अप्रैल में हटाई गई थीं एक ही डेवलेपर की 46 ऐप्स
अप्रैल में गूगल ने प्ले स्टोर से मालवेयर, साइबर हमले और डाटा लीक की आशंका को देखते हुए 46 ऐप्स को हटाया था। ये ऐप्स DO ग्लोबल ने डेवलप की थी। इसमें चीन की जानी-मानी कंपनी बायडू (Baidu) की हिस्सेदारी है। ये ऐप्स यूजर्स के साथ धोेखे से यूजर्स से मालिकाना हक की जानकारी छिपा रही थी। साथ ही गूगल ने DO ग्लोबल पर अपनी एडमोब (AdMob) सर्विस इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।
गूगल की सबसे बड़ी कार्रवाईयों में से एक
प्ले स्टोर पर इस कंपनी की लगभग 100 अलग-अलग ऐप्स मौजूद थी, जिसमें से 46 को हटा दिया गया है। इन ऐप्स के 60 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड थे। बजफीड के मुताबिक, गूगल इस डेवलपर की बाकी ऐप्स को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटाने जा रही है। यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाली ऐप्स के खिलाफ यह गूगल की सबसे बड़ी कार्रवाईयों में से एक थी, जिसके तहत एक साथ 46 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया था।