
गूगल ने की छंटनी, समाचार डिवीजन से हटाए 40 से ज्यादा कर्मचारी
क्या है खबर?
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपनी समाचार डिवीजन में कम से कम 40-45 कर्मचारियों की छंटनी की है।
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन के प्रवक्ता के हवाले से इसका खुलासा किया गया है।
गूगल के आधिकारिक प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी दावा किया है कि गूगल के समाचार डिवीजन में अभी भी सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं।
बयान
कंपनी प्रवक्ता ने यह कहा
CNBC के अनुसार, गूगल के प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा से जानकारी देने वाले इकोसिस्टम के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। समाचार सेक्शन हमारा एक लॉन्ग टर्म निवेश है। हमने अपने संस्थान में कुछ बदलाव किए हैं। जिसकी वजह से छोटी संख्या में कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।"
उन्होंने आगे कहा है कि वे इस ट्रांजिशन पीरियड के दौरान उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं। गूगल या उसके अतिरिक्त नए मौकों के लिए उनकी पूरी मदद की जा रही है।
नौकरियों में कटौती
इस साल इन टेक कंपनियों में भी हुई छंटनी
इससे पहले साल की शुरुआत में कई टेक कंपनियों ने बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू कर दी थी।
हाल ही में लिंक्डइन, क्वालकॉम, बैंडकैंप और स्टैक ओवरफ्लो आदि ने नौकरी में कटौती की हैं। लिंक्डइन ने छंटनी के दौर में हाल ही में करीब 668 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है।
बता दें, गूगल समाचार पाठक के क्षेत्र और पसंद के आधार पर शीर्ष रैंक वाली खबरें प्रदान करता है।