LOADING...
गूगल ने फिर से शुरू किया आस्क फोटोज फीचर, कैसे करता है काम?
गूगल ने फिर से शुरू किया आस्क फोटोज फीचर (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने फिर से शुरू किया आस्क फोटोज फीचर, कैसे करता है काम?

Jun 27, 2025
12:02 pm

क्या है खबर?

गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित आस्क फोटोज फीचर को फिर से शुरू कर दिया है। पहले इसमें इंटरफेस और स्पीड से जुड़ी समस्याएं थीं, जिस कारण कंपनी ने इसे जून की शुरुआत में रोक दिया था। अब गूगल ने इसमें जरूरी सुधार किए हैं, जिससे यह फीचर पहले से तेज और बेहतर हो गया है। यह खास फीचर यूजर्स को उनकी फोटो लाइब्रेरी में खोज को आसान बनाने में मदद करता है।

काम

कैसे काम करता है आस्क फोटोज फीचर? 

आस्क फोटोज पुराने फोटो सर्च सिस्टम को नए AI मॉडल जेमिनी के साथ जोड़ता है। जब कोई यूजर फोटो या जानकारी खोजता है, तो पहले सिंपल फोटो पहचान के आधार पर जवाब आता है। इसके बाद पीछे से AI मॉडल जटिल जानकारी तैयार करता है, जो कुछ सेकंड में स्क्रीन पर दिख जाती है। इससे फोटो खोजने का अनुभव तेज और स्मार्ट हो जाता है, जिससे यूज़र को फायदा मिलता है।

उपलब्धता

किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?

आस्क फोटोज फीचर अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिलेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए, गूगल अकाउंट होना चाहिए, भाषा अंग्रेजी सेट होनी चाहिए और गूगल फोटोज की फेस ग्रुपिंग सुविधा ऑन होनी चाहिए। यह सुविधा फिलहाल सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है और आने वाले समय में इसे और जगहों पर भी शुरू किया जा सकता है, जिससे ज्यादा लोग इसका फायदा ले सकें।