गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में आया स्टोरेज बग, कैमरा खोलने में भी हो रही दिक्कत
गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए इस महीने गूगल प्ले सिस्टम अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद से ही बहुत से पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है की अपडेट इंस्टॉल करने के बाद से वह स्टोरेज में मौजूद डाटा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ ऐप्स को ओपन करने पर वह भी क्रैश हो जा रही हैं।
ऑडियो और वीडियो प्ले करने में भी हो रही दिक्कत
पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स ने बताया है की अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उन्हें डिवाइस पर ऑडियो या वीडियो प्ले करने में भी दिक्कत हो रही। इसके अतिरिक्त कुछ यूजर्स ने कहा है कि वह फोन कैमरे का भी ठीक तरह से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। यह बग गूगल पिक्सल 5, 6, 7, 8 और फोल्ड सीरीज डिवाइसों पर रिपोर्ट किया गया है। हालांकि, प्रत्येक पिक्सल यूजर्स को अपडेट इंस्टॉल करने के बाद समस्याओं का अनुभव नहीं हुआ है।
गूगल जल्द करेगी समस्या का समाधान
पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स की तरफ से इन समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में शिकायत मिलने के बाद गूगल ने कहा है कि वह जल्द ही यूजर्स के इस समस्या का समाधान करेगी। संभवतः गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में मौजूद इस बग को ठीक करने के लिए जल्द एक सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट कर सकती है। बता दें कि यूजर्स अपने पिक्सल स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करके भी इस समस्या से छुटकारा नहीं पा सकते हैं।