गूगल पिक्सल 8 सीरीज के साथ पिक्सल बड्स प्रो नए कलर में हो सकते हैं लॉन्च
टेक दिग्गज कंपनी गूगल 4 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर पारस गुगलानी ने दावा किया है कि गूगल इस दौरान अपने पिक्सल बड्स प्रो को भी कुछ नए कलर वेरिएंट पेश कर सकती है। पिक्सल बड्स प्रो ट्रू वॉयरलैस स्टीरियो (TWS) को पिछले साल गूगल I/O इवेंट में लॉन्च किया गया था और यह वर्तमान में 4 (कोरल, लेमनग्रास, फॉग और चारकोल) कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
पिक्सल बड्स प्रो इन कलर वेरिएंट्स में हो सकते हैं लॉन्च
गुगलानी के अनुसार, कंपनी अगले महीने पिक्सल बड्स प्रो को पोर्सिलेन और स्काई ब्लू कलर वेरिएंट में पेश करेगी। गूगल कथित तौर पर पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन को भी पोर्सिलेन और स्काई कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। बता दें, कंपनी आगामी लॉन्च इवेंट में पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज और नए पिक्सल बड्स प्रो के साथ-साथ पिक्सल वॉच 2 स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
गूगल पिक्सल बड्स प्रो के स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल बड्स प्रो में कस्टम-डिजाइन किए गए 11mm डायनेमिक ड्राइवर हैं और ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर से लैस है। इसके ईयरबड्स IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं और केस में IPX2 वॉटर रेजिस्टेंस है। इसके खास फीचर में वॉयस एक्सेलेरोमीटर, विंड-ब्लॉकिंग मेश कवर, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी, टच कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट शामिल हैं। सिंगल चार्ज पर ये 20 घंटे तक चलते हैं। भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये है।