फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल: आधे दाम में खरीदें गूगल पिक्सल बड्स A-सीरीज, जानिए ऑफर
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स छूट के साथ किफायती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सेल में गूगल पिक्सल बड्स A-सीरीज को आप केवल 3,799 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसे 2021 में कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया था। ई-कॉमर्स दिग्गज गूगल के इस ईयरबड पर 60 प्रतिशत की सीधी छूट दे रही है। इसके साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ यूजर्स 200 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
गूगल पिक्सल बड्स A-सीरीज में है 12 मिमी कस्टम ड्राइवर
गूगल पिक्सल बड्स A-सीरीज 12 मिमी कस्टम ड्राइवर से लैस हैं। इसमें एक कॉम्पैक्ट इन-ईयर डिजाइन, IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस, इन-ईयर प्रेशर रिलीफ के साथ-साथ म्यूजिक, कॉल और गूगल असिस्टेंट को कंट्रोल करने के लिए कैपेसिटिव टच सेंसर हैं। ईयरबड्स फुल चार्ज होने पर 5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। चार्जिंग केस के साथ यूजर्स 24 घंटे तक इसका उपयोग कर सकते हैं। शोर को कम करने के लिए इसमें पैसिव नॉइज रिडक्शन फीचर दिया गया है।
क्या यह डिवाइस खरीदना चाहिए आपको?
अगर आप 4,000 रुपये खर्च करके TWS ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो गूगल पिक्सल बड्स A-सीरीज इस समय आपके लिए किफायती विकल्प हो सकता है। हालांकि, इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसे विशेष फीचर की कमी है, जो आज ज्यादातर TWS ईयरबड्स में एक प्रमुख विशेषता है। ऐसे में आपको सैमसंग, रियलमी और ओप्पो जैसे ब्रांडों के TWS ईयरबड्स की तरफ भी गौर करना चाहिए, जो करीब 5,000 रुपये में अधिक फीचर्स के साथ आते हैं।