Page Loader
व्हाट्सऐप में आएगा गूगल का 'पिक्सल बेस्टीज' फीचर, जानें कैसे होगा यह उपयोगी 
व्हाट्सऐप में आएगा गूगल का 'पिक्सल बेस्टीज' फीचर

व्हाट्सऐप में आएगा गूगल का 'पिक्सल बेस्टीज' फीचर, जानें कैसे होगा यह उपयोगी 

Feb 11, 2025
12:09 pm

क्या है खबर?

गूगल 'पिक्सल बेस्टीज' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो बातचीत को आसान बनाएगा। यह फीचर यूजर्स को खास लोगों की एक सूची बनाने की सुविधा देगा, जिससे जरूरी चैट और कॉल जल्दी एक्सेस की जा सकेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इस फीचर को अपनाने वाला पहला ऐप हो सकता है। इसे गूगल के अगले पिक्सल QPR अपडेट के साथ लाया जाएगा। यह फीचर यूजर्स के लिए बातचीत को अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।

काम

पिक्सल बेस्टीज फीचर कैसे काम करेगा?

पिक्सल बेस्टीज फीचर यूजर्स को उनके सबसे ज्यादा बातचीत करने वाले कॉन्टैक्ट को एक ही जगह लाने में मदद करेगा। जब कोई इस सूची में शामिल किया जाएगा, तो उससे जुड़ी सारी चैट, कॉल, लोकेशन शेयरिंग और अन्य चीजें एक जगह दिखेंगी। इससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप या चैट खोलने की जरूरत नहीं होगी। नया फीचर यूजर्स के लिए बातचीत को अधिक व्यवस्थित बनाएगा, जिससे संचार जल्दी और आसान हो सकेगा।

लॉन्च

जल्द लॉन्च हो सकता है यह फीचर 

व्हाट्सऐप के नए बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह टेस्टिंग में है, लेकिन इसे पिक्सल फोन के यूजर्स के लिए जल्द रोल आउट किया जा सकता है। भविष्य में गूगल इसे अन्य ऐप्स तक भी ला सकती है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स को एक ही जगह से अपनी सभी जरूरी बातचीत को मैनेज करने की सुविधा मिलेगी।