गूगल पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो XL की बिक्री भारत में शुरू, जानें ऑफर्स
गूगल पिक्सल 9 सीरीज को 13 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड मॉडल शामिल है। गूगल के पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो XL की बिक्री आज (22 अगस्त) दोपहर 12:00 बजे से भारत में शुरू हो गई है। हालांकि पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री की तारीखें अभी तक तय नहीं हुई हैं।
पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो XL की कितनी है कीमत?
भारतीय बाजार में पिक्सल 9 के अकेले 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। पिक्सल 9 प्रो XL की कीमत 16GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.24 लाख रुपये और 1.39 लाख रुपये निर्धारित की गई है। नया लाइनअप 6 (ओब्सीडियन, पोर्सिलेन, विंटरग्रीन, पेओनी, हेजल और रोज क्वार्ट्ज) रंगों में उपलब्ध है। आप इन दोनों फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर के जरिए डिवाइस खरीद सकते हैं।
दोनों डिवाइस पर मिल रहें ये ऑफर्स
आज समाप्त होने वाले प्री-ऑर्डर के लिए कंपनी पिक्सल 9 पर फ्लिपकार्ट ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 4,000 रुपये की छूट दे रही। फ्लिपकार्ट से पिक्सल 9 प्रो XL खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड यूजर्स 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। पिक्सल 9 प्रो XL के साथ गूगल एक साल का गूगल वन AI प्रीमियम प्लान भी मुफ्त में दे रही है, जिसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज, फोटो ऐप पर खास AI फीचर्स और जेमिनी 1.5 प्रो एक्सेस मिलता है।
पिक्सल 9 में है 6.3 इंच की डिस्प्ले
गूगल पिक्सल 9 बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंपनी के टेंसर G4 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स ब्राइटनेस और 2,424×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। सेल्फी के लिए इसमें 10.5MP का कैमरा है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य और 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है।
पिक्सल 9 प्रो XL में है 6.8 इंच की डिस्प्ले
पिक्सल 9 प्रो XL मॉडल में 2,992x1,344 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस सिस्टम के साथ 42MP का फ्रंट कैमरा दिया है। हैंडसेट टेंसर G4 चिपसेट से लैस है, जो 16GB रैम से जुड़ा हुआ है।