गूगल पिक्सल 9 और पिक्सल फोल्ड में मिल सकता है ऐपल जैसा इमरजेंसी SOS फीचर
गूगल पिक्सल 9 और पिक्सल फोल्ड में ऐपल के इमरजेंसी SOS जैसा फीचर मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए टेक दिग्गज गूगल ने टी-मोबाइल से साझेदारी की है और आगे चलकर वह अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ भी हाथ मिला सकती है। इसके साथ यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी पिक्सल 9, नेक्स्ट जेन पिक्सल फोल्ड और आगामी 5G टैबलेट में सैमसंग का नया 5400 मॉडम दे सकती है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
ऐपल के फीचर की तरह इसमें भी पिक्सल यूजर्स से स्थिति का जायजा लेने के लिए कई सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों में क्या हुआ?, क्या सब लोग सांस ले पा रहे हैं? कुल मिलाकर कितने लोग लापता या फंसे हुए हैं?, आपकी स्थिति को सबसे स्पष्ट तौर पर क्या परिभाषित करता है?, कहां आग लगी है? क्या कोई हथियार है? और किस तरह का वाहन है? आदि शामिल होंगे। इनके जरिये यूजर्स की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा।
स्पेस-X से है टी-मोबाइल की साझेदारी
कुछ समय पहले ही टी-मोबाइल ने सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस के लिए स्पेस-X के साथ साझेदारी का ऐलान किया था और जनवरी में इसकी टेस्टिंग भी हुई थी। दूसरी तरफ गूगल मैसेजेज के एक कोड से इस आगामी फीचर का संकेत मिला था। अभी तक इस सेवा के लिए लागत का पता नहीं चला है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल भी इस सेवा के लिए अपने यूजर्स से ऐपल के ही बराबर फीस ले सकती है।