
गूगल पिक्सल 8a इसी महीने होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स हुए लीक
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल 10 मई को अपने I/O इवेंट को आयोजित करने वाली है, जिसमें कंपनी गूगल पिक्सल 8a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
इस हैंडसेट को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके कीमत और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक के अनुसार, कंपनी हैंडसेट को 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
फीचर्स
इस चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट
रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल 8a में 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की OLED पैनल डिस्प्ले मिल सकती है।
लंबे बैकअप के लिए इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह कंपनी के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
कीमत
कितनी हो सकती है पिक्सल 8a की कीमत?
लीक में दावा किया गया है कि अमेरिका में पिक्सल 8a के 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 499 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) और 599 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) है।
हैंडसेट 4 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें बे, मिंट, ओब्सीडियन, और पोर्सिलेन शामिल होगा। इसके रियर पैनल में पिक्सल 8 जैसा रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के दाहिने किनारे पर मिलेंगे। सिम ट्रे बाएं तरफ मौजूद होगा।