गूगल पिक्सल 8a की कीमत हुई लीक, मई में इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस साल मई में महीने में अपने गूगल पिक्सल 8a स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी को जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। टिपस्टर पारस के एक्स (ट्विटर) पोस्ट के अनुसार, पिक्सल 8a के 128GB मॉडल की कीमत 708.99 कैनेडियन डॉलर (लगभग 42,800 रुपये), जबकि 256GB की कीमत 792.99 कैनेडियन डॉलर (लगभग 47,900 रुपये) होगी।
इस चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट
रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट कंपनी के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। पिक्सल 8a में 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की OLED पैनल डिस्प्ले मिल सकती है। लंबे बैकअप के लिए इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बड़ी बैटरी होगी।
4 रंगों में लॉन्च होगा गूगल पिक्सल 8a
लीक हुई तस्वीर के अनुसार, गूगल पिक्सल 8a के रियर पैनल में पिक्सल 8 जैसा रियर कैमरा मॉड्यूल होगा, जबकि रियर पैनल में पिक्सल 7a के विपरीत मैट फिनिश होगा। पिक्सल 8 को हेजल, मिंट, ओब्सीडियन और रोज रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया था और पिक्सल 8a कथित तौर पर बाजार में 4 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें बे (नीला), मिंट (हरा), ओब्सीडियन (काला), और पोर्सिलेन (सफेद) शामिल होगा।