
गूगल पिक्सल 8a में मिल सकती है 6.1 इंच की डिस्प्ले, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक
क्या है खबर?
गूगल ने अपने पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया था, जिसमें पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो मॉडल शामिल हैं।
सीरीज के एक अन्य मॉडल पिक्सल 8a को भी कंपनी आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक के अनुसार, पिक्सल 8a स्मार्टफोन के कोने गोल होंगे और फ्रंट कैमरा के लिए इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट होगा।
डिजाइन
फोन में नीचे की तरफ मिलेगा स्टीरियो स्पीकर
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि पिक्सल 8a में पावर और वॉल्यूम की दाहिने किनारे पर स्थित होंगी, जबकि हैंडसेट के बाईं ओर एक सिम कार्ड स्लॉट होगा।
इस डिवाइस में नीचे की तरफ एक USB टाइप-C पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर मिलेगा, जबकि ऊपर की तरफ एक ईयरपीस और एंटीना दिया जाएगा।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
फीचर्स
पिक्सल 8a टेंसर G3 चिपसेट से होगा लैस
रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल 8a में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की एक फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले मिल सकती है।
गीकबेंच लिस्टिंग के पिछले लीक से पता चलता है कि डिवाइस टेंसर G3 चिपसेट के अंडरक्लॉक्ड वेरिएंट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
हैंडसेट की बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।