पिक्सल 8 बनाम आईफोन 15: कीमत और फीचर्स में कौन किस पर पड़ता है भारी?
गूगल ने 4 अक्टूबर को अपने पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। इससे पहले पिछले महीने ऐपल ने अपनी आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। गूगल ने 2 स्मार्टफोन और ऐपल ने 4 फोन पेश किए थे, लेकिन पिक्सल 8 और आईफोन 15 गूगल और ऐपल के शुरुआती मॉडल हैं। ये दोनों ही फोन फ्लैगशिप कैटेगरी के हैं, लेकिन इनकी कीमत और फीचर्स अलग-अलग हैं। जान लेते हैं दोनों में क्या अंतर है।
पिक्सल की डिस्प्ले है थोड़ी बड़ी
पिक्सल 8 में 6.2 इंच की एक्चुआ डिस्प्ले दी गई है। यह 1080x2400 पिक्सल रेज्योल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। पिक्सल 8 डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 1,400 निट्स से 2,000 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। आईफोन 15 में 6.1 इंच की 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले ही दी गई है। इसकी डिस्प्ले 2556x1179 पिक्सल रेज्योल्यूशन और 2,000 निट्स वाले पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
चिप और ऑपरेटिंग सिस्टम
पिक्सल 8 गूगल की नई टेंसर G3 चिप और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज मिलती है। पिक्सल 8 को 7 साल तक OS अपडेट मिलेगा। आईफोन 15 में iOS17 ऑपरेटिंग सिस्टम और A16 बायोनिक चिप दी गई है। यह 6GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। इसे 6 साल तक OS अपडेट मिलेगा।
ऐसा है कैमरा
पिक्सल 8 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। यह 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 8X डिजिटल जूम में सक्षम है। आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का मुख्य और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। यह 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 10X डिजिटल जूम में सक्षम है। पिक्सल 8 में 10.5 मेगापिक्सल और आईफोन 15 में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
गूगल ने पिक्सल 8 में 4,575 mAh की बैटरी दी है। यह 27 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन 18 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पिक्सल 8 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है। आईफोन 15 में 3,349 mAh की बैटरी है। इसमें टाइप-C पोर्ट के साथ 20 वाट चार्जिंग स्पीड दी गई है। इसमें 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग मिलती है और यह केबल के जरिए रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कीमत और कलर विकल्प
पिक्सल 8 के 128GB स्टोरेज वाले शुरुआती मॉडल की कीमत लगभग 58,000 रुपये है। इसे प्री ऑर्डर किया जा सकता है और यह 12 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। आईफोन 15 के 128GB स्टोरेज वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है। यह फोन सितंबर से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। पिक्सल 8 हेजल, ऑब्सिडियन और रोज कलर में आता है और आईफोन 15 ब्लैक, यलो, ब्लू, ग्रीन और पिंक कुल 5 कलर विकल्पों में उपलब्ध है।