
गूगल पिक्सल 8 प्रो के डिस्प्ले ग्लास में आई समस्या, यूजर्स ने किया रिपोर्ट
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल 8 प्रो यूजर्स ने अपने हैंडसेट की स्क्रीन पर कई जगहों पर गोलाकार उभार देखा है, जो 6.7 इंच की OLED पैनल के नीचे मौजूद है।
अभी तक डिवाइस के गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर ग्लास पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और स्क्रीन ठीक तरह से दिख रही है।
गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज को इसी साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था, जिसमें पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो मॉडल शामिल हैं।
काम
टच ठीक तरह से कर रहा काम
पिक्सल 8 प्रो यूजर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में हैंडसेट के किनारे पर उभार दिखाई देते हैं।
इसके साथ ही कैमरे के बाईं और दाईं तरफ भी डिस्प्ले में कुछ उभार दिख रहे हैं।
अब तक 20 से अधिक पिक्सल 8 प्रो यूजर्स ने डिस्प्ले से जुड़ी इस समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
सभी यूजर्स का कहना है कि फिलहाल हैंडसेट का टच ठीक तरह से काम कर रहा है।
जानकारी
कंपनी की तरफ से नहीं दी गई कोई जानकारी
कई पिक्सल 8 प्रो यूजर्स इस समस्या को लेकर गूगल से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह समस्या निर्माण से जुड़ी हो सकती है। डिस्प्ले में आए उभार के कारण भविष्य में टच काम करना भी बंद कर सकता है।
कई यूजर्स इस समस्या को लेकर कंपनी से वारंटी अवधि बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।