LOADING...
स्क्रीन प्रोटेक्टर लगने के बाद गूगल पिक्सल 8 फोन खुद से बढ़ा सकते हैं टच सेंसटिविटी
गूगल पिक्सल 8 में स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड खुद चालू हो जाता है

स्क्रीन प्रोटेक्टर लगने के बाद गूगल पिक्सल 8 फोन खुद से बढ़ा सकते हैं टच सेंसटिविटी

Jan 07, 2024
01:10 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने से फोन की सुरक्षा बढ़ जाती है, लेकिन कई बार यूजर्स को टच सेंसटिविटी से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस समस्या के समाधान के लिए अपने पिक्सल फोन में हमेशा से स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड देते आई है, जिसे चालू कर यूजर्स डिस्प्ले की टच सेंसटिविटी बढ़ा सकते हैं। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए पिक्सल 8 सीरीज स्मार्टफोन अपने आप डिस्प्ले की टच सेंसटिविटी बढ़ा लेते हैं।

फीचर

खुद से चालू हो जाता है स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड

कुछ यूजर्स ने हाल ही में जब स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाया या हटाया तो पिक्सल 8 डिवाइस पर एक नोटिफिकेशन दिखाई दिया, जिसमें लिखा था कि स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड को चालू या बंद किया जाना चाहिए। कुछ यूजर्स का कहना है कि पहले जब उन्होंने पिक्सल 8 फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाया था तो उन्हें ऐसा नोटिफिकेशन नहीं दिखा था। इससे पता चलता है कि कंपनी ने इस फीचर को हाल ही में रोल आउट किया है।

तरीका

पिक्सल स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड कैसे करें चालू?

पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने के बाद टच सेंसटिविटी को लेकर दिक्कतों का सामना कर सकते हैं। कंपनी इसके लिए पिक्सल फोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड देती है, जिससे हैंडसेट टच सेंसटिविटी बढ़ा देता है और यूजर्स की समस्या का समाधान हो जाता है। फीचर को चालू करने के लिए पिक्सल स्मार्टफोन के 'सेटिंग्स' में जाएं और 'डिस्प्ले' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको 'स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड' दिखाई देगा, जिसे चालू करने पर डिस्प्ले की टच सेंसटिविटी बढ़ जाएगी।