गूगल पिक्सल 7a की अनबॉक्सिंग तस्वीरें हुई ऑनलाइन लीक, जानिए इसके फीचर्स
गूगल पिक्सल 7a को इस साल 10 मई को भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के अनुसार, स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें आर्कटिक ब्लू और कार्बन कलर शामिल है। लीक तस्वीरें पूरी तरह साफ नहीं थी, इसलिए फिलहाल यह बताना कठिन है कि आगामी पिक्सल डिवाइस में किस प्रकार का बैक फिनिश दिया जा सकता है।
गूगल पिक्सल 7a के फीचर्स
गूगल पिक्सल 7a में 6.1 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का रियर कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन टेंसर G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा है। इसमें 20W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी होगी।