गूगल फोटो के नए फीचर्स हुए लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
क्या है खबर?
गूगल अपनी गूगल फोटो ऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल वर्तमान में फोटो और वीडियो शेयरिंग को बढ़ाने और यूजर्स को उनके अच्छे पलों बेहतर तरीके से याद दिलाने के लिए नए फीचर्स को पेश करने की तैयारी में है।
आगामी फीचर्स का खुलासा ऐप विशेषज्ञ असेंबलीबग ने किया है, जिन्होंने गूगल फोटो ऐप के कुछ पिछले फीचर्स के बारे में बताया था।
फीचर्स
इन फीचर्स पर काम कर रही गूगल
गूगल फोटो के लिए कंपनी एक शेयरिंग शॉर्टकट पर काम कर रही है, जो यूजर्स के लिए अपने पार्टनर के साथ एल्बम शेयर करना पहले से आसान बनाता है।
इसके साथ यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट को अपने पार्टनर के रूप में सेट कर सकेंगे और उनके साथ मीडिया शेयर कर सकेंगे।
गूगल ऑटोमैटिक एल्बम कलेक्शन फीचर पर भी कम कर रही है, जो यूजर्स को 30 दिनों के बाद एल्बम को ऑटोमेटिक रूप से कलेक्शन में ले जाने की अनुमति देगा।
फीचर
अन्य फीचर
गूगल फोटो को कंपनी जल्द ही गूगल कैलेंडर के साथ जोड़ सकती है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप से रिमाइंडर और ईवेंट सेट करने सक्षम हो सकेंगे।
इसके साथ यूजर्स समय, शीर्षक और किसी खास अवधि के लिए कैलेंडर इवेंट को सेट कर सकेंगे।
ये सभी फीचर्स गूगल वन ग्राहकों के लिए सबसे पहले उपलब्ध होंगे। फिलहाल इन फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।