Page Loader
गूगल फोटोज ने पूरे किए 10 साल, यूजर्स के लिए नया एडिटर और QR फीचर लॉन्च 
गूगल फोटोज ने पूरे किए 10 साल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल फोटोज ने पूरे किए 10 साल, यूजर्स के लिए नया एडिटर और QR फीचर लॉन्च 

May 29, 2025
08:51 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने ऐप्स में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। इसी सिलसिले में अब कंपनी ने गूगल फोटोज ऐप में नया एडिटिंग इंटरफेस पेश किया है। यह अपडेट ऐप के 10 साल पूरे होने के मौके पर आया है। इसमें यूजर को स्क्रीन के ऊपर फोटो की तारीख, समय और स्थान दिखेगा, जबकि नीचे शेयर, एडिट, ऐड टू और ट्रैश जैसे विकल्प मिलेंगे। इसका डिजाइन अब ज्यादा साफ-सुथरा और यूजर फ्रेंडली है।

 टूल्स 

AI टूल्स से फोटो एडिटिंग बनी स्मार्ट और तेज 

गूगल फोटोज के नए एडिटर में अब इमेज के ऊपर रोटेट, फ्लिप और आस्पेक्ट रेशियो जैसे विकल्प हैं। ऑटो फ्रेम फीचर पिक्सल 9 के मैजिक एडिटर से शुरू हुआ था, जो अब ज्यादा डिवाइस पर मिलेगा। ऑटो टैग में एन्हांस, डायनामिक और AI एन्हांस जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। यूजर फोटो के किसी हिस्से पर टैप कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सुझाव ले सकते हैं, जिससे बैकग्राउंड ब्लर करना, लाइट एडजस्ट करना और फोटो को शार्प बनाना आसान हो गया है।

फीचर

QR कोड से फोटो शेयर करना अब बेहद आसान 

गूगल ने बताया कि यह नया एडिटिंग इंटरफेस अगले महीने एंड्रॉयड पर और साल के अंत तक iOS पर उपलब्ध होगा। कंपनी मटेरियल 3 डिजाइन का उपयोग कर रही है जो ऐप को और आकर्षक बनाता है। इसके साथ ही, अब यूजर QR कोड के जरिए फोटो एल्बम शेयर कर सकेंगे। यह फीचर खासकर तब उपयोगी है जब किसी ग्रुप में फोटो दिखाने हों। गूगल ने इसे प्रिंट कर ग्रुप्स में इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है।