
पुराने पिक्सल फोन के लिए कंपनी ने पेश किए गूगल फोटोज के AI फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में गूगल फोटोज में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ा है।
इन AI फीचर्स को कंपनी ने गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में सबसे पहले दिया था, लेकिन अब कंपनी इसे अन्य पिक्सल स्मार्टफोन के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर रही है।
जल्द ही सभी पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स इन फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे।
टूल
क्या है मैजिक एडिटर टूल?
गूगल फोटोज में मिलने वाला मैजिक एडिटर टूल एक काफी उपयोगी टूल है, जिसकी मदद से यूजर से किसी फोटो के किसी हिस्से को हटा सकते हैं, उसके आकार को बदल सकते हैं या उसमें किसी अन्य तरह का बदलाव कर सकते हैं।
जब आप किसी इमेज को एडिट करने जाते हैं, तो प्रक्रिया करने के लिए नीचे बाएं कोने में मैजिग एडिटर बटन होता है। इस बटन पर क्लिक करके आप मैजिक एडिटर टूल का उपयोग कर सकते हैं।
फीचर
जल्द अन्य यूजर्स भी कर पाएंगे इसका उपयोग
कंपनी ने पिछले महीने ही यह घोषणा की थी कि गूगल फोटोज में मिलने वाले मैजिक एडिटर और अन्य आई टूल्स एंड्रॉयड और इस यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इन टूल के लिए पहले गूगल वन सदस्यता की आवश्यकता होती थी।
मैजिक इरेजर के साथ-साथ यूजर्स को अनब्लर, स्काई सजेशन, कलर पॉप, HDR इफेक्ट फॉर फोटोज एंड वीडियो, पोट्रेट ब्लर, पोट्रेट लाइट, सिनेमैटिक फोटोज कोलाज एडिटर और वीडियो इफेक्ट्स फीचर भी मिलेंगे।