
गूगल मीट में आया लाइव AI ट्रांसलेशन फीचर, अब आपकी भाषा में होगी बातचीत
क्या है खबर?
गूगल ने I/O 2025 इवेंट में अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म 'गूगल मीट' के लिए एक नया AI आधारित फीचर पेश किया है।
इस फीचर की मदद से अब मीट पर होने वाली बातचीत को रियल-टाइम में दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकेगा।
यह फीचर गूगल के जेमिनी AI पर काम करता है, जो बोलने वाले की आवाज, टोन और एक्सप्रेशन को लगभग वैसा ही बनाए रखता है। शुरुआत में यह सुविधा केवल सब्सक्राइबर यूजर्स को मिल रही है।
फीचर
डेमो में दिखा AI ट्रांसलेशन का कमाल
गूगल द्वारा पेश किए गए डेमो में एक अंग्रेजी बोलने वाला व्यक्ति अपने स्पेनिश भाषा वाले सहकर्मी से वीडियो कॉल पर जुड़ता है।
कॉल के दौरान जैसे ही स्पेनिश बोलने वाले ने अनुवाद सुविधा चालू की, जेमिनी ने उनकी बातों का अंग्रेजी में लाइव अनुवाद देना शुरू कर दिया।
यह ट्रांसलेशन न सिर्फ शब्दों का था, बल्कि उसमें बोलने का अंदाज और भाव भी शामिल थे। यह माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के पहले दिखाए गए फीचर जैसा ही है।
उपलब्धता
फिलहाल सिर्फ 2 भाषाओं में मिलेगा लाभ
अभी के लिए यह AI ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ अंग्रेजी और स्पेनिश के बीच काम करेगा, लेकिन गूगल ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में इसमें और भाषाओं जैसे जर्मन, पुर्तगाली और इतालवी को भी शामिल किया जाएगा।
इसे फिलहाल गूगल वर्कस्पेस सब्सक्राइबर के लिए शुरू किया गया है, जबकि बड़े संस्थानों और आम यूजर्स के लिए इसे साल के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा।
भविष्य में इसमें हिंदी भाषा भी जोड़ा जा सकता है।