गूगल CEO ने कर्मचारियों को भेजा मैसेज, इस साल और लोगों की हो सकती है छंटनी
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने इस साल के शुरुआत में ही वैश्विक स्तर पर अपने 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। इस बीच गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने एक मैसेज में अपने कर्मचारियों को कहा है कि इस साल और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। बता दें कि गूगल ने पिछले साल भी वैश्विक स्तर पर अपने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।
पिचई में कर्मचारियों से क्या कहा?
पिचई ने कर्मचारियों को मैसेज में लिखा, "हमारे पास महत्वाकांक्षी लक्ष्य हैं और हम इस साल अपनी बड़ी प्राथमिकताओं में निवेश करेंगे। वास्तविकता यह है कि इस निवेश के लिए क्षमता बनाने के लिए हमें कठिन विकल्प चुनने होंगे।" उन्होंने आगे लिखा, "कई बदलावों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। हालांकि, अग्रिम तौर पर कहें तो कुछ टीमें पूरे साल जहां जरूरत होगी वहां विशिष्ट संसाधन आवंटन निर्णय लेना जारी रखेंगी और कुछ भूमिकाएं प्रभावित हो सकती हैं।"
गूगल इस साल इन विभागों से कर चुकी है छंटनी
गूगल ने इस महीने की शुरुआत में पिक्सल, नेस्ट, फिटबिट, गूगल असिस्टेंट और कोर इंजीनियरिंग डिविजन से 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में अपनी विज्ञापन बिक्री टीम से भी सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकलना शुरू किया है। 9टू5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिटबिट के संस्थापक जेम्स पार्क और एरिक फ्रीडमैन समेत कुछ अन्य अधिकारी भी कंपनी छोड़ रहे हैं।