गूगल मैप के लिए पेश हुआ ग्लांसेबल डायरेक्शन फीचर, जानिए खासियत
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपनी नेविगेशन ऐप गूगल मैप के लिए ग्लांसेबल डायरेक्शन नामक नए फीचर की घोषणा की है। यह फीचर यूजर्स को सीधे लॉक स्क्रीन या रुट ओवरव्यू से अपनी यात्रा की प्रगति को आसानी से ट्रैक करने की अनुमति देता है। ऑप्ट इन करके और अपने गंतव्य के लिए दिशाओं का अनुरोध कर यूजर्स आसानी से अनुमानित आगमन समय (ETA) और आगामी मोड़ों के बारे में अपडेट रह सकते हैं।
इस महीने रोलआउट होगा फीचर
यह जानकारी पहले केवल फुल नेविगेशन मोड में ही दिखाई देती थी। यदि यूजर्स वैकल्पिक मार्ग लेने का निर्णय लेते हैं तो गूगल उसी अनुसार यात्रा को ऑटोमेटिक रूप से अपडेट कर देगी। देखने योग्य दिशा-निर्देश इस महीने दुनियाभर में धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे और एंड्रॉयड और iOS दोनों उपकरणों पर चलने, साइकिल चलाने और ड्राइविंग मोड के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें, इससे पहले गूगल ने मैप के लिए इमर्सिव व्यू और अन्य फीचर्स को पेश किया।