
गूगल ने भारत में लॉन्च किया अपना नया AI वीडियो टूल वीओ 3, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
गूगल ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो टूल वीओ 3 को भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में लॉन्च कर दिया है। यह जेमिनी ऐप के सभी AI प्रो सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। यूजर्स दिन में 8-सेकंड के 3 वीडियो 720p क्वालिटी में बना सकेंगे। इसे मई में गूगल I/O सम्मेलन में पेश किया गया था और अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है। यह यूजर्स को मिनटों में वीडियो बनाने की सुविधा देता है।
खासियत
वीओ 3 की खासियत क्या है?
वीओ 3 अन्य AI टूल्स से अलग है, क्योंकि यह न सिर्फ वीडियो बल्कि उसका साउंड भी बनाता है। यूजर केवल टेक्स्ट डालकर पार्क की चिड़ियों की आवाज, ट्रैफिक शोर या पात्रों के संवाद जैसी आवाजों के साथ वीडियो बना सकते हैं। यह OpenAI के सोरा या रनवे जैसे टूल्स से इस मायने में अलग है क्योंकि उनमें यह ऑडियो सुविधा नहीं है। इस टूल की अब असली जैसा दिखने वाले वीडियो बनाने की क्षमता की तारीफ हो रही है।
खर्च
इतना करना होगा यूजर्स को खर्च
वीओ 3 टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को गूगल जेमिनी ऐप का AI प्रो सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसकी कीमत भारत में 1,950 रुपये प्रति महीना है। इसमें प्रतिदिन 3 वीडियो बनाने की सीमा तय की गई है। गूगल इस टूल को सुरक्षित और जिम्मेदार ढंग से चलाने के लिए सभी वीडियो में वॉटरमार्क भी जोड़ेगी। इसके साथ ही, गूगल का इमेजन 4 और फ्लो जैसे अन्य AI टूल भी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।