
गूगल ने जेमिनी 2.5 फ्लैश मॉडल का शुरुआती वर्जन किया लॉन्च, क्या है इसकी खासियत?
क्या है खबर?
टेक दिग्गज गूगल ने अपने जेमिनी AI मॉडल का नया वर्जन 2.5 फ्लैश जारी किया है। यह 2.5 फ्लैश का शुरुआती वर्जन है, जो अब गूगल AI स्टूडियो और वर्टेक्स AI में उपलब्ध है।
नया मॉडल पहले वाले 2.0 फ्लैश से तेज और बेहतर है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह सोचने की क्षमता के साथ आता है।
इसका मतलब है कि यह जवाब देने से पहले थोड़ा सोच सकता है, ताकि ज्यादा सटीक जवाब मिल सके।
खासियत
सोचने की क्षमता और टोकन बजट का फायदा
इस मॉडल में डेवलपर्स तय कर सकते हैं कि यह कितना सोचे, जिसे 'थिंकिंग बजट' कहा जाता है। आप जितना ज्यादा बजट देंगे, उतना ज्यादा सोच पाएगा और जवाब भी बेहतर देगा।
अगर कोई सवाल आसान है तो यह बिना ज्यादा सोचे ही जल्दी जवाब दे सकता है, लेकिन अगर सवाल मुश्किल है, तो यह सोचकर धीरे लेकिन सही जवाब देगा।
इस फीचर से यूजर को सही, तेज और कम खर्च वाला अनुभव मिलता है।
तरीका
जेमिनी 2.5 फ्लैश का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप जेमिनी 2.5 फ्लैश को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो गूगल AI स्टूडियो या वर्टेक्स AI में जाकर इसका API इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहां आप एक सेटिंग की मदद से तय कर सकते हैं कि मॉडल को सोचने के लिए कितनी ताकत दी जाए। इसका बजट 0 से 24,576 टोकन तक रखा जा सकता है।
यह सुविधा खास तौर पर उन डेवलपर्स के लिए है, जो जटिल समस्याओं को हल करने में अधिक नियंत्रण चाहते हैं।